CBSE Board 10th 12th Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट, फरवरी में इस दिन से परीक्षाएं

CBSE Board 10th 12th Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट को लेकर अभ्यर्थी लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं। उम्मीद है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन नवंबर के अंत तक या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह तक डेटशीट जारी कर देगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE Board 10th 12th Date Sheet 2024

CBSE Board 10th 12th Date Sheet 2024: यहां देखें सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट

CBSE Board 10th 12th Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बीते दिनों आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर आगामी वर्ष में 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी (CBSE Class 10th 12th Date Sheet 2024) किया था। बता दें इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल 2024 को (CBSE Class 10th Date Sheet 2024) समाप्त होगी। बोर्ड ने अभी से परीक्षाओं की तैयारी शुरू (CBSE Class 12th Date Sheet 2024) कर दी है। हाल ही में लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स जमा करने की प्रक्रिया संपन्न हुई है। अब छात्रों को बोर्ड एग्जाम के लिए डेट शीट का इंतजार है।

सीबीएसई के करीबी सूत्रों की मानें तो नवंबर अंत तक या फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर देगा। हालांकि इस पर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। डेटशीट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE Class 10th 12th Date Sheet 2024: यहां करें डाउनलोड
  • सबसे पहली सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर CBSE Class 10th 12th Date Sheet 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • डेटशीट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

CBSE Class 10th Date Sheet 2024: नहीं होगी परीक्षाओं में देरीइस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी। ऐसे में हाईस्कूल व इंटर के छात्रों से अनुरोध है कि अभी से अपनी तैयारी तेज कर दें। किसी भी वक्त डेटशीट जारी हो सकती है।

CBSE Class 12th Date Sheet 2024: सीबीएसई सैंपल पेपरसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं 12वीं का सैंपल पेपर जारी कर चुका है। ऐसे में जिन छात्रों ने अपना सिलेबस पूरा कर लिया है या फिर लगभग समाप्ति की ओर है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर व प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आप विषयवार एग्जाम का पैटर्न व मार्किंग स्कीन भी अच्छे से समझ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited