CBSE Board Practical Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से शुरू, छात्र ना करें ये गलतियां
CBSE Board Practical Exam Guidelines in Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE Board) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज यानी 1 जनवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर पहले ही गाइडलाइंस जारी किए जा चुके हैं। बोर्ड एग्जाम में प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होने से पहले छात्रों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
सीबीएसई बोर्ड टिप्स
CBSE Board Practical Exam Guidelines in Hindi: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज यानी 1 जनवरी 2025 से शुरू हो रही हैं। बोर्ड एग्जाम में प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होने से पहले छात्रों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर पहले ही गाइडलाइंस जारी किए जा चुके हैं। साथ ही स्कूलों के लिए भी खास गाइडलाइंस जारी किए गए हैं।
सीबीएसई द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च, 2025 तक निर्धारित हैं, जबकि 12वीं कक्षा की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं और आंतरिक परीक्षाओं की संख्या मूल्यांकन स्कूलों द्वारा सीबीएसई वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। ऐसे में एग्जाम गाइडलाइंस नीचे देख सकते हैं।
CBSE Board Practical Exam Guidelines: प्रैक्टिकल एग्जाम गाइडलाइंस
- छात्र स्कूल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होंगे। सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं, प्रोजेक्ट, आंतरिक मूल्यांकन के संबंध में अंक प्रतिदिन यानी मूल्यांकन के दिन अपलोड किए जाने चाहिए।
- प्रत्येक छात्र को उसके प्रदर्शन के आधार पर ही अंक दिए जाने चाहिए।
- अंक अपलोड करते समय, स्कूल, आंतरिक परीक्षक और बाहरी परीक्षक को यह सुनिश्चित करना होगा कि सही अंक अपलोड किए गए हैं।
- मार्क्स अपलोड होने के बाद अंकों में कोई सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- प्रधानाचार्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि सही अंक अपलोड किए जाएं क्योंकि रिजल्ट के बाद अंकों में सुधार के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
- यदि यह पाया जाता है कि स्कूल ने सीबीएसई द्वारा नियुक्त नहीं किए गए किसी अन्य बाहरी परीक्षक का उपयोग करके प्रैक्टिकल आयोजित किया है, तो मूल्यांकन को अमान्य माना जाएगा।
- प्रैक्टिकल परीक्षा, 2025 के लिए प्रदान की गई उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षकों के लिए एक शपथ पत्र शामिल है, जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि विषय में प्रैक्टिकल के लिए निर्धारित अधिकतम अंकों की जांच कर ली गई है।
CBSE Board 10th 12th Exam 2025: लिखित परीक्षा कब से?
सीबीएसई बोर्ड ने लगभग तीन महीने पहले ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 जारी की है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 4 अप्रैल 2025 को खत्म हो जाएगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से आयोजित की जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
CUET PG 2025 Registration: सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा
RPSC RAS Main Result 2025 OUT: राजस्थान प्रशासनिक सेवा मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, जनरल कट ऑफ 262 मार्क्स
Bihar School Timing Change: कड़ाके की ठंड की वजह से बदल गई बिहार पटना स्कूलों का समय, 6 जनवरी तक रहेगी ये टाइमिंग
Noida Schools Winter Vacation: एनसीआर में ठंड का कहर, अगले आदेश तक नोएडा के स्कूलों में विंटर वेकेशन
GATE Admit Card 2025: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि बदली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited