CBSE Board 10th 12th Result 2023 Date: खुशखबरी! मई में इस दिन जारी होने जा रहे हैं सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम
CBSE Board 10th 12th Result 2023 Date, cbseresults.nic.in, cbse.gov.in: सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए अहम सूचना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) मई के पहले या दूसरे सप्ताह में 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर सूचित कर दिया जाएगा। छात्र यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
CBSE Board 10th 12th Result 2023: यहां चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त (CBSE Board Result 2023) करना होगा। साथ ही थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों में अलग अलग पास होना अनिवार्य है। यदि आपके दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे। इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 38 लाक 83 हजार 710 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें 10वीं कक्षा के कुल 21,86,940 छात्र और 12वीं कक्षा के कुल 16 लाख 96 हजार 770 छात्र शामिल थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए इस लिंक पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
CBSE Board 10th Result: यहां उपलब्ध होगा रिजल्ट- cbseresults.nic.in
- cbse.gov.in
- cbse.nic.in
- results.gov.in
- digilocker.gov.in
छात्रों से अनुरोध है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इसके अलावा किसी अन्य वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक ना करें।
CBSE Board 10th 12th Result 2023, ऐसे करें चेक- सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर CBSE Class 10th Result 2023 / CBSE Class 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड व अन्य जानकारी दर्ज करें।
- परीक्षा परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
CBSE Board 12th Result: एसएमएस के जरिए चेक करें रिजल्ट- इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके लिए नीचे दिए आसान स्टेप को फॉलो करें।
- फोन के Message Box पर जाएं।
- Text Message पर जाकर CBSE10 या CBSE12 टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।
- इसके बाद 77388299899 पर भेजें।
- रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।
CBSE Board Result 2023: यहां डाउनलोड करें ओरिजिनल मार्कशीटरिजल्ट जारी होने के 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल में उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्र यहां से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। तब तक आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी मार्कशीट से किसी दूसरे स्कूल या विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकेंगे।
CBSE Board 10th Result 2023: नंबर बढ़वाने के झांसे में ना आएंछात्रों से अनुरोध है कि, किसी व्यक्ति या कोचिंग सेंटर द्वारा नंबर बढ़वाने का झांसा दिए जाने पर उनके बहकावे में ना आएं। साथ ही इसकी शिकायत पास के पुलिस थाने या फिर संबंधिक स्कूल के प्रिंसिपल को सूचित करें। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Tamil Nadu rains School Closed: तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई समेत 22 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited