CBSE 10th 12th Result 2024: रिजल्ट से पहले जारी हुआ 6 डिजिट कोड, बिना इसके नहीं चेक कर सकेंगे परिणाम

CBSE Board 10th 12th Result 2024, CBSE Digilocker Access Code: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए 6 डिजिट डिजिलॉकर का एक्सेस कोड साझा कर दिया है। इस कोड की मदद से छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

CBSE Board 10th 12th Result 2024, CBSE Digilocker Access Code

CBSE Board 10th 12th Result 2024: यहां देखें सीबीएसई बोर्ड डिजिलॉकर का एक्सेस कोड

CBSE Board 10th 12th Result 2024, CBSE Digilocker Access Code: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के 39 लाख से अधिक छात्र व अभिभावक लगातार रिजल्ट को लेकर गूगल पर सर्च कर (CBSE Class 10th Result) रहे हैं। इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने के लिए डिजिलॉकर का एक एक्सेस कोड जारी (CBSE Digilocker Access Code) किया है। बता दें इस स्पेशल कोड के बिना आप डिजिलॉकर के जरिए रिजल्ट चेक नहीं (CBSE Class 12th Result) कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। सर्कुलर में स्पष्ट लिखा गया है कि संबंधित स्कूलों को 6 डिजिट कोड साझा किया गया है।

इसकी मदद से छात्र डिजिलॉकर के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। वहीं बीते दिनों बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचित किया था कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी कर दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट डिजिलॉकर के जरिए भी नतीजे चेक कर सकेंगे।

How To Access Digilocker: कहां मिलेगा डिजिलॉकर एक्सेस कोडबता दें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन से संबंधित स्कूलों के डिजिलॉकर अकाउंट बने हुए हैं। ऐसे में बोर्ड की ओर से स्कूलों को डिजिलॉकर का एक्सेस कोड उपलब्ध करवा दिया गया है। छात्र अपने संबंधित स्कूलों से 6 डिजिट एक्सेस कोड प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए छात्र सर्कुलर चेक कर सकते हैं।

CBSE Digilocker Access Code
  • सबसे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Access Code For Digilocker Accounts Of Class 10th 12th Students लिंक पर क्लिक करें।
  • सर्कुल आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव हो जाएगा।

CBSE Board 10th 12th Result 2024 Digilocker Access Code: Direct Link

How To Check CBSE Board 10th 12th Result Digilocker
  1. डिजिलॉकर के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट
  2. रिजल्ट चेक करने के लिए डिजिलॉकर की वेबसाइट Digilocker.gov.in पर जाएं।
  3. इसके बाद Results के लिंक को क्लिक करें।
  4. अगले पेज पर CBSE Board X and XII Result 2024 के लिंक पर जाएं।
  5. यहां मांगी गई सभी डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करें।
  6. रजिस्ट्रेशन करने के बाद रिजल्ट जारी होते ही आपकी मार्कशीट सामने आ जाएगी।

CBSE Class 10th 12th Result: इस बीच आयोजित की गई थी परीक्षाइस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक थी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक निर्धारित थी। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित थी। इसके लिए कुल 39 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited