CBSE 10th Maths Paper Analysis: सिलेबस से था हर सवाल या फंस गए छात्र? जानें कैसा रहा सीबीएसई 10वीं मैथ्स का पेपर
CBSE Board 10th Maths Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। सीबीएसई बोर्ड 10वीं मैथ्स की परीक्षा का पेपर कुल 5 सेक्शन में आया था। इसमें बहुविकल्पीय (MCQs), शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन, केस बेस्ड सवाल और लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन पूछे गए थे। सीबीएसई मैथ्स का पेपर 2024 कैसा रहा?
CBSE Board 10वीं मैथ्स का पेपर कैसा रहा
CBSE 10th Maths Paper Analysis in Hindi(दसवीं कक्षा के गणित के पेपर का विश्लेषण): सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं जल्द खत्म होने वाली हैं। इस कड़ी में आज यानी 11 मार्च 2024 को 10वीं के मैथ्स की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हो गया। परीक्षा के बाद अब छात्रों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा के पेपर को छात्रों ने ऑफिशियल सिलेबस के अंदर का बताया है।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं मैथ्स की परीक्षा का पेपर कुल 5 सेक्शन में आया था। इसमें बहुविकल्पीय (MCQs), शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन, केस बेस्ड सवाल और लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन पूछे गए थे। मैथ्स का पेपर कैसा था आइए विस्तार से जानते हैं।
CBSE 10th Maths का पेपर एनालिसिस
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा खत्म होते ही छात्रों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। छात्रों का कहना है कि परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल NCERT Syllabus अंदर के थे। पेपर के लिए तीन घंटे का समय मिला था। छात्रों का कहना है कि पेपर का पहले सेक्शन MCQs बेस्ड सवालों का था। इसमें कोई बोरिंग सवाल नहीं था। सभी रोचक प्रश्न पूछे गए थे।
पेपर का दूसरा सेक्शन शॉर्ट आंसर का था। इसमें सवाल ज्यादा कठिन नहीं लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेसिक लेवल मैथ्स और आसान कैलकुलेशन वाले सवाल थे। इसके बाद लॉन्ग आंसर वाले सवालों में छात्रों को कोई खास परेशानी नहीं हुआ है। ऐसे में कह सकते हैं कि सीबीएसई 10वीं मैथ्स का पेपर सिलेबस के अंदर से ही था।
खत्म होने वाली है CBSE 10th की परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गईं थीं। इसके बाद अब 11 मार्च 2024 को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षा दो घंटे की होगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 तक ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited