CBSE 10th Maths Paper Analysis: सिलेबस से था हर सवाल या फंस गए छात्र? जानें कैसा रहा सीबीएसई 10वीं मैथ्स का पेपर

CBSE Board 10th Maths Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। सीबीएसई बोर्ड 10वीं मैथ्स की परीक्षा का पेपर कुल 5 सेक्शन में आया था। इसमें बहुविकल्पीय (MCQs), शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन, केस बेस्ड सवाल और लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन पूछे गए थे। सीबीएसई मैथ्स का पेपर 2024 कैसा रहा?

CBSE Board 10वीं मैथ्स का पेपर कैसा रहा

CBSE 10th Maths Paper Analysis in Hindi(दसवीं कक्षा के गणित के पेपर का विश्लेषण): सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं जल्द खत्म होने वाली हैं। इस कड़ी में आज यानी 11 मार्च 2024 को 10वीं के मैथ्स की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हो गया। परीक्षा के बाद अब छात्रों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा के पेपर को छात्रों ने ऑफिशियल सिलेबस के अंदर का बताया है।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं मैथ्स की परीक्षा का पेपर कुल 5 सेक्शन में आया था। इसमें बहुविकल्पीय (MCQs), शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन, केस बेस्ड सवाल और लॉन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन पूछे गए थे। मैथ्स का पेपर कैसा था आइए विस्तार से जानते हैं।

CBSE 10th Maths का पेपर एनालिसिस

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा खत्म होते ही छात्रों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। छात्रों का कहना है कि परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल NCERT Syllabus अंदर के थे। पेपर के लिए तीन घंटे का समय मिला था। छात्रों का कहना है कि पेपर का पहले सेक्शन MCQs बेस्ड सवालों का था। इसमें कोई बोरिंग सवाल नहीं था। सभी रोचक प्रश्न पूछे गए थे।

End Of Feed