CBSE Board 10th Result 2024: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज? जानें फेक नोटिस पर बोर्ड ने क्या कहा

CBSE Board 10th Result 2024 Date and Time: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं के रिजल्ट को लेकर अहम नोटिस जारी हुआ है। रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर फेक नोटिस वायरल हो रहा है। इसपर बोर्ड की तरफ से जवाब दिया गया है।

CBSE Board Result 2024

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2024

CBSE Board 10th Result 2024 Date and Time: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं के रिजल्ट को लेकर अहम नोटिस जारी हुआ है। जारी नोटिस के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि CBSE Board 10th Result 2024 आज नहीं जारी हो रहा है। रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर फेक नोटिस वायरल हो रहा है। बता दें कि एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि CBSE Board 10वीं का रिजल्ट आज यानी 1 मई 2024 को दोपहर 1 बजे जारी होगा।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्रों को है। इस बीच फेक नोटिस के वायरल होने से छात्रों की धड़कनें तेज हो गई हैं। इस बीच इस नोटिस पर सीबीएसई बोर्ड का जवाब आया है। CBSE Board के सचिव हिमांशू गुप्ता का कहना है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज नहीं जारी हो रहा है। हालांकि, उन्होंने बताया कि रिजल्ट मई महीने में ही जारी हो सकता है।

CBSE Board 10 Result 2024: फर्जी नोटिस वायरल

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 21 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया है। रिजल्ट का इंतजार बेस्ब्री से हो रहा है। इस बीच एक फर्जी नोटिस हर तरफ वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि CBSE Board 10वीं का रिजल्ट 1 मई 2024 को दोपहर 1 बजे जारी होगा। अब बोर्ड की तरफ से इसको लेकर सफाई दी गई है।

CBSE Board 10th Result 2024 कब आएगा?

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बोर्ड के सेक्रेटरी हिमांशू गुप्ता ने बताया कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई में ही जारी होगा। बता दें कि परीक्षाएं फरवरी और मार्च महीने में आयोजित की गई थीं। अब परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से पिछले साल 12 मई 2023 को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया था। इस साल भी अनुमान है कि मई के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर नजर रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited