CBSE Board 10th Science Exam: पांच सेक्शन और 39 सवाल, जानें कितने नंबर की होगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं साइंस की परीक्षा

CBSE Board 10th Science Sample Paper: दो मार्च को सीबीएसई बोर्ड 10वीं साइंस की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबर 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। साइंस की परीक्षा में पेपर कुल पांच सेक्शन में आएगा। सेक्शन वाइज मार्किंग स्कीम की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

CBSE 10th Science का सैंपल पेपर यहां देखें

CBSE Board 10th Science Sample Paper: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं जारी हैं। इस कड़ी में कक्षा 10वीं की अगली परीक्षा 2 मार्च 2024 को होने वाली है। 2 मार्च को CBSE Board 10वीं साइंस की परीक्षा है। इस परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्र एग्जाम पैटर्न, मार्किंग सिस्टम और सैंपल पेपर से जुड़ी डिटेल्स जरूर देख लें।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के लिए सैंपल पेपर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी है। इस सैंपल पेपर के अनुसार, 10वीं साइंस का पेपर कुल 5 सेक्शन में बंटा होगा। इसमें कुल 39 सवाल पूछे जाएंगे। आइए सैंपल पेपर पर विस्तार से नजर डालते हैं।

CBSE 10th Science का पेपर कैसा होगा?

सेक्शन A: सीबीएसई बोर्ड 10वीं साइंस की लिखित परीक्षा कुल 80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें पहले सेक्शन बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा। पहले सेक्शन में कुल 20 ऑब्जेक्टिव बेस्ट सवाल (MCQs) होंगे। इसमें हर एक सवाल के लिए एक अंक निर्धारित है। ऐसे में यह सेक्शन 20 अंकों का होगा।

End Of Feed