CBSE 10th Result Pass Percentage: इस साल कैसा रहा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट? पास प्रतिशत में आई गिरावट
CBSE Class 10th Result 2023 Pass Percentage: पिछले साल के मुकाबले इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं के रिजल्ट में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई कक्षा 10वीं के पास प्रतिशत में भी गिरावट आई है। आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और cbse.gov.in पर परिणाम को जारी किया गया है।
सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023
CBSE Board Class 10 Result 2023 Pass Percentage: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12 मई को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर घोषणा हो चुकी है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.nic.in, cbse.gov.in और results.digilocker.gov.in या फिर उमंग ऐप या वेबसाइट umang.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित हुई थीं। अधिकांश परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित हुई थीं। इसके अलावा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 21.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
यहां क्लिक करके देखें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट - CBSE Class 10 Result Download Direct Link
1. इस साल कक्षा 10वीं के परिणामों का कुल पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत रहा है, जो कि पिछले साल की तुलना में कम है।
2. इस साल 21,84,117 छात्रों ने कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और इनमें से 21,65,805 छात्र उपस्थित हुए और 20,16,779 छात्रों ने परीक्षा पास की।
3. इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से 1.98% बेहतर प्रदर्शन किया है।
4. सबसे बेहतर रिजल्ट वाले क्षेत्र: इस बार त्रिवेंद्रम 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र के रूप उभरा है, इसके बाद बेंगलुरु 99.18 प्रतिशत, चेन्नई 99.14 प्रतिशत, अजमेर 97.27 प्रतिशत और पुणे 96.92 प्रतिशत पर रहे है।
5. स्कूलों का पास प्रतिशत: जेएनवी ने 99.14 फीसदी पास प्रतिशत हासिल किया और उसके बाद केवी यानी केंद्रीय विद्यालय ने 98 प्रतिशत पास किया। स्वतंत्र विद्यालय 95.27 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे, सीटीएसए 93.86 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा, इसके बाद सरकारी सहायता प्राप्त 81.57 प्रतिशत और सरकारी स्कूल 80.38 प्रतिशत छठे स्थान पर रहे।
इस बीच सीबीएसई ने आज कक्षा 12वीं का परिणाम भी जारी किया, जिसमें कुल पास प्रतिशत घटकर 87.33 प्रतिशत रह गया। पिछले साल की तरह, इस साल भी, त्रिवेंद्रम 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा जिला बनकर उभरा है, इसके बाद बेंगलुरु 98.64 प्रतिशत और चेन्नई 97.40 प्रतिशत पर है। दिल्ली वेस्ट 93.24 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited