CBSE Result Date 2023: मई महीने में किस दिन आ रहा सीबीएसई का रिजल्ट, क्या बोले अधिकारी?
CBSE Board Result Date 2023: सीबीएसई बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मई महीने में ही आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और cbse.nic.in की मदद से जारी किया जाने वाला है। इसके अलावा ऐप और एसएमएस की मदद से भी उम्मीदवार परिणाम को चेक कर सकेंगे।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023
एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई के एक क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 10 मई को ही जारी होंगे, ऐसा कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी। लेकिन यह तय है कि रिजल्ट मई महीने में ही जारी किया जाएगा। आखिरी समय में किसी विशेष कारण से देरी होने की कम ही संभावना है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का काम कथित तौर पर लगभग पूरा हो चुका है।
सीबीएसई परिणामों की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.nic.in और cbse.gov.in के साथ cbseresults.nic.in है। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए 14 फरवरी, 2023 को शुरू हुई। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को समाप्त हुई और कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को संपन्न हुई।
कुल 38,83,710 छात्र - 21, 86,940 कक्षा 10 और 16,96,770 कक्षा 12 – इस वर्ष की परीक्षा में बैठने के पात्र थे। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की डेट और समय, चेक करने के लिए वेबसाइट्स, टॉपर्स, पास प्रतिशत और अन्य विवरणों के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए इस ब्लॉग का फॉलो कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited