CBSE Result Date 2023: मई महीने में किस दिन आ रहा सीबीएसई का रिजल्ट, क्या बोले अधिकारी?

CBSE Board Result Date 2023: सीबीएसई बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मई महीने में ही आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और cbse.nic.in की मदद से जारी किया जाने वाला है। इसके अलावा ऐप और एसएमएस की मदद से भी उम्मीदवार परिणाम को चेक कर सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023

CBSE Result Date 2023: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा तय समय पर की जाएगी। मई महीने में ही रिजल्ट जारी किए जाने की पूरी संभावना है और संभावित डेट या समय को लेकर भी एक अधिकारी के हवाले से कुछ अपडेट सामने आया है। सीबीएसई रिजल्ट की घोषणा से पहले सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 के समय की डेट को लेकर घोषणा करेगा। देश और विदेश में सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट कई प्लेटफार्म- वेबसाइटों, मोबाइल ऐप और एसएमएस पर देख पाएंगे।

संबंधित खबरें

एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई के एक क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 10 मई को ही जारी होंगे, ऐसा कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी। लेकिन यह तय है कि रिजल्ट मई महीने में ही जारी किया जाएगा। आखिरी समय में किसी विशेष कारण से देरी होने की कम ही संभावना है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का काम कथित तौर पर लगभग पूरा हो चुका है।

संबंधित खबरें

सीबीएसई परिणामों की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.nic.in और cbse.gov.in के साथ cbseresults.nic.in है। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए 14 फरवरी, 2023 को शुरू हुई। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को समाप्त हुई और कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को संपन्न हुई।

संबंधित खबरें
End Of Feed