CBSE Date Sheet 2024: इस समय तक जारी होगी सीबीएसई डेट शीट, cbse.gov.in से कर सकेंगे चेक
CBSE Board Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट cbse.gov.in पर जारी करने की तैयारी कर ली है।
सीबीएसई डेट शीट
15 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
CBSE Class 10th CBSE Class 12th की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी। हालांकि अभी तक विषय-वार कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है, जो कि ऑनलाइन मोड में कभी भी जारी किया जा सकता है। माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (दसवीं कक्षा) और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा बारहवीं) की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी और 10 अप्रैल, 2024 तक समाप्त होने की संभावना है।
परीक्षा शुरू होने की तिथि की घोषणा CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जुलाई महीने में की थी। आधिकारिक बयान में कहा गया था, "बोर्ड ने 2024 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करने का फैसला किया है।" छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट 2023-24 (CBSE Class 10th Date Sheet) और सीबीएसई कक्षा 12वीं डेटशीट 2023-24 (CBSE Class 12th Date Sheet) तक पहुंच सकेंगे।
इसी माह आएगी डेटशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई डेट शीट 2024 (CBSE Date Sheet 2024) नवंबर के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। सीबीएसई डेटशीट (
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited