CBSE: 2023 में इस दिन से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं, मैथ्स की तैयारी के लिए मिलेंगे इतने दिन

CBSE Board Exam Date 2023: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से आयोजित की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी या 15 जनवरी से शुरू होंगी, जबकि बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएगी। परीक्षा पुराने पेपर पैटर्न व मार्किंग स्कीम पर आधारिक होगी। हालांकि इस बार भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेट 2023

मुख्य बातें
  • 15 फरवरी से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं।
  • नवंबर के अंत तक या 1 दिसंबर को जारी की जाएगी डेटशीट।
  • प्री-बोर्ड परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड।
CBSE Board Exam Date 2023: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 फरवरी 2023 से कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी या 15 जनवरी से शुरू होंगी, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। हालांकि सीबीएसई ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पिछले आंकड़ो को देखें तो बोर्ड, परीक्षा से 75 या 90 दिन पहले डेट शीट (CBSE Board Date Sheet 2023 class 10) जारी कर देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर के अंत तक या फिर 1 दिसंबर को कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इस बार परीक्षाएं अप्रैल के अंत तक समाप्त हो जाएंगी। कोरोना वायरस के भयावह प्रकोप के कारण पिछले दो साल से परीक्षाएं प्रभावित हुई थी, लेकिन इस बार परीक्षा में देरी नहीं की जाएगी। साथ ही परीक्षा की समाप्ति के बाद रिजल्ट भी (CBSE Board Date Sheet 2023 Class 12) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। क्योंकि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, प्रवेश परीक्षा की तारीखों से लेकर माध्यमिक विद्यालय और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश व शैक्षणिक कार्यक्रम को निर्धिारित करता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed