CBSE Board Exam 2024: क्या किसान आंदोलन के चलते स्थगित हुई सीबीएसई 12वीं परीक्षा, जानें सच

CBSE Board Exam 2024, CBSE 12th Exam Postponed Notice: सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इसका आयोजन 13 मार्च 2024 तक किया जाएगा।

CBSE Board Exam 2024

CBSE Board Exam 2024

CBSE Board Exam 2024, CBSE 12th Exam Postponed Notice: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में किसान आंदोलन भी कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आंदोलन के चलते सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। हालांकि, बोर्ड ने वायरल नोटिस का संज्ञान लेते हुए छात्रों को सावधान किया है।

वायरल नोटिस का सच

सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस में कहा गया है कि किसानों के चल रहे विरोध के कारण सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। हालांकि, सीबीएसई ने स्पष्ट किया कि बोर्ड द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल खबर पूरी तरह फर्जी है। स्टूडेंट्स ऐसे किसी भी नोटिस पर भरोसा न करें।

बोर्ड ने किया आगाह

सीबीएसई ने हाल ही में छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित गलत सूचनाओं का शिकार न होने के लिए आगाह किया था। साथ ही फर्जी सोशल मीडिया हैंडल की लिस्ट भी जारी की थी। बोर्ड का कहना है कि वह इस तरह की सभी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फर्जी खबरें प्रसारित करने वालों के खिलाफ IPC और IT अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लाखों स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इसका आयोजन 13 मार्च तक किया जाएगा। बता दें कि इस साल भारत और विदेश के 26 देशों में 39 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। वहीं, दिल्ली के 877 केंदों से 5.80 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited