CBSE Board Exam 2024: टॉपर बनने के लिए कम समय में कैसे करें तैयारी, यह 5 बातें गांठ बांध लें

How to be a Topper in CBSE 10th and 12th: सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं, छात्र यहां से महत्वपूर्ण टिप्स देख सकते हैं, जिनकी मदद से कम समय में टॉपर बनने की राह पर चल सकते हैं।

CBSE Board Exam Preparation

टॉपर बनने के लिए कम समय में कैसे करें तैयारी

CBSE Board Exam 2024, How to be a Topper in CBSE 10th and 12th: सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली हैं, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी छात्र यहां से ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स देख सकते हैं, जिनकी मदद से कम समय में टॉपर बनने की राह पर चल सकते हैं।

बची सारी क्लासेज अटेंड करें

स्कूलों में ठंड की वजह से छुट्टियों मिली हुई हैं, ऐसे में जितने भी दिन स्कूल खुले या आनलाइन क्लासेस की माध्यम से अपने सारे डाउट क्लियर कर लें। बची हुई क्लासेज जरूर अटेंड करें, हर एक चैप्टर को रिवाइज करें, इस दौरान पेपर व पेन लेकर बैठे, यदि कोई समस्या है तो उसे नोट कर लें, और उसे पूछने में संकोच न करें।

रणनीति बनाएं

हमें अक्सर कहा जाता है, कि रोजाना पढ़ना चाहिए, लेकिन सही तरीका तो यह है हमें रणनीति बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। इससे हमारा समय खराब नहीं होता है और हम फोकस के साथ पढ़ाई पूरी कर पाते हैं।

रट्टा न मारें

जब परीक्षा की घड़ी करीब हो तो कई छात्र रट्टा मारने लगते हैं, लेकिन रट्टा मारने से भूलने की संभावना बनी रहेगी। इसलिए एक्ट्रा क्लासेज का सहारा लें, लेकिन कॉन्सेप्ट जरूर समझें।

नोट्स बनाएं

जब कम समय बचा हो तो नोट्स बनाना बहुत फायदेमंद हा सकता है, और नोट्स खुद के बनाएं ताकि बेहतर तरीके से और लंबे समय के लिए चीजें याद रहें।

रिवीजन

ठान लें कि हमें सिलेबस इतना पहले खत्म कर लेना है कि कम से कम दो बार रिवीजन का वक्त निकाला जा सके। ज्यादातर छात्र आज भी रिवीजन की वैल्यू नहीं समझते हैं, और अपनी तैयारी को अंतिम समय के लिए छोड़ देते हैं, जबकि अंतिम समय के लिए केवल रिवीजन को छोड़ना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited