CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं व 12वीं एग्जाम की डेट शीट, cbse.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Board Exam 2024, CBSE 10th 12th Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स यहां सीबीएसई 10वीं व 12वीं एग्जाम 2024 डेट चेक कर सकते हैं।

CBSE Board Exam 2024

CBSE Board Exam 2024, CBSE 10th 12th Date Sheet 2024: सीबीएसई डेट शीट का इंतजार खत्म होने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल (CBSE 10th 12th Time Table 2024) किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से सीबीएसई 10वीं व 12वीं डेट शीट 2024 (CBSE 10th 12th Date Sheet 2024) डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE 10th 12th Exam 2024 Date: फरवरी में होगी सीबीएसई परीक्षा

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 10वीं व 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2023 और थ्योरी परीक्षा 15 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएगी। जहां कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पहले समाप्त हो जाएंगीं। वहीं, कक्षा 10वीं परीक्षा अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है।

CBSE Board Exam Date Sheet 2024: दिसंबर में आएगी डेट शीट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 10वीं व 12वीं डेटशीट दिसंबर में जारी कर दी जाएगी। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, पिछले साल के पैटर्न को देखें तो 2022 की सीबीएसई डेटशीट 29 दिसंबर को जारी की गई थी। ऐसे में इस साल भी सीबीएसई डेटशीट दिसंबर के आखिर में जारी किए जाने की संभावना है।

End Of Feed