CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं व 12वीं एग्जाम के लिए प्राइवेट स्टूडेंट्स इस डेट से करें अप्लाई, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

CBSE Board Exam 2024, CBSE Exam Registration 2024: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दी है। स्टूडेंट्स यहां 10वीं व 12वीं एग्जाम रजिस्ट्रेशन की डेट चेक कर सकते हैं।

CBSE Board Exam 2024

CBSE Board Exam 2024, CBSE Exam Registration 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन (CBSE Board Exam Registration 2024) की तारीख जारी कर दी है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर 12 सितंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

CBSE Board Exam Registration 2024: इस डेट तक करें अप्लाई

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो 19 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने 12 सितंबर से 11 अक्टूबर तक परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया, वह 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक निर्धारित शुल्क के अलावा 2000 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम फीस ऑनलाइन यानी नेट बेकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी।

CBSE Board Exam 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई

सीबीएसई 10वीं व 12वीं फॉर्म जमा करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट में - वह स्टूडेंट्स जिन्हें रिजल्ट में आवश्यक रिपीट घोषित किया गया है, या फिर जिन्हें परीक्षा में कंपार्टमेंट में रखा गया है। इसके अलावा स्टूडेंट्स जिन्हें प्रथम अवसर कंपार्टमेंट परीक्षा में कंपार्टमेंट में रखा गया है, अनुत्तीर्ण/ आवश्यक रिपीट 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 के उत्तीर्ण स्टूडेंट्स, 2023 के उत्तीर्ण, स्टूडेंट्स जो एक या अधिक विषयों में अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए परीक्षा देना चाहते हैं, 2022, 2023 के उत्तीर्ण स्टूडेंट्स जो एक अतिरिक्त विषय में उपस्थित होना चाहते हैं आदि को शामिल किया गया है।

End Of Feed