CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं एग्जाम से पहले जारी किया नोटिस, स्टूडेंट्स को दी ये जरूरी सलाह

CBSE Board Exam 2024, CBSE Important Notice 2024: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का आयोजन कल यानी 15 फरवरी से किया जाएगा। ऐसे में बोर्ड ने स्कूलों, अभिभावकों और छात्रों के लिए एक बेहद जरूरी नोटिस जारी किया है।

CBSE Board Exam 2024

CBSE Board Exam 2024, CBSE Important Notice 2024: सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों, अभिभावकों और छात्रों के लिए एग्जाम से पहले एक जरूरी नोटिस (CBSE Notice 2024) जारी किया है। नोटिस में दिल्ली के स्टूडेंट्स को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है। वहीं, इसके लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलह दी गई है।

संबंधित खबरें

10 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश

संबंधित खबरें

सीबीएसई नोटिस के अनुसार, 10वीं व 12वीं परीक्षा का आयोजन कल यानी 15 फरवरी से किया जाएगा। इस साल भारत और विदेश के 26 देशों से कुल 39 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। वहीं, दिल्ली के 877 केंद्रों से 5.80 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। चूंकि परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी, ऐसे में सभी छात्रों को सुबह 10 बजे या उससे पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में आगे कहा गया है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण यातायात संबंधी समस्याएं होने की संभावना है, जिस वजह से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देरी हो सकती है। इसलिए, सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपने घरों से जल्दी निकलें और केंद्र तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें।

संबंधित खबरें
End Of Feed