CBSE Board Exam 2024: फिर बदला सीबीएसई बोर्ड का मार्किंग स्कीम, 10वीं 12वीं के छात्रों के नहीं मिलेगा डिस्टिंक्शन या डिवीजन

CBSE Board Exam 2024, CBSE Board Marking Scheme: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मार्किंग स्कीम में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा। इस बात की जानकारी सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने दी।

CBSE Board Exam 2024: 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नहीं मिलेगा डिवीजन या डिस्टिंक्शन

CBSE Board Exam 2024, CBSE Board Marking Scheme: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अहम (CBSE Board Exam 2024) सूचना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं की परीक्षा से पहले मार्किंग स्कीम में बड़ा बदलाव (CBSE Board Marking Scheme) किया है। अब छात्रों को डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं मिलेगा। साथ ही बोर्ड अंकों के प्रतिशत की गणना भी नहीं करेगा। इस बात की जानकारी हाल ही में सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी।

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, यदि किसी छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए कुल पांच विषयों का चयन किया है, तो किसी कॉलेज या संस्थान में दाखिला लेते वक्त वह अपने टॉप विषयों के अंकों के आधार पर दाखिला ले सकेगा। यहां आप जान सकते हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं 2024 की परीक्षाएं कब से आयोजित की जाएंगी। साथ ही आप यहां सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE Board Exam 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड 2024 एग्जाम डेटसीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं। बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। उम्मीद है कि परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू होकर मार्च के पहले सप्ताह तक समाप्त होगी। यहां आप नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए सीबीएसई बोर्ड 2024 डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE Board Marking Scheme: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीटसीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट किसी भी वक्त जारी हो सकती है। परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्रों से अनुरोध है कि लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें। परीक्षा की डेटशीट जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed