CBSE Board Exam 2024: बिग अपडेट! अब साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में बैठना जरूरी नहीं
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बिग अपडेट है। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं 12वीं की परीक्षाएं दो बार आयोजित की जाएंगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक इंटरव्यू के दौरान दी। यहां आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

CBSE Board Exam 2024: अब साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का एग्जाम जरूरी नहीं
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में साल में दो बार शामिल होना अनिवार्य नहीं होगा और एकल अवसर के डर से होने वाले तनाव को कम करने के उद्देश्य से यह विकल्प पेश किया जा रहा है।
प्रधान ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि डमी स्कूलों के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इस पर गंभीर चर्चा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा विद्यार्थियों के पास इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तरह साल में दो बार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा। परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर चुन सकते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से वैकल्पिक होगा, इसे लेकर कोई बाध्यता नहीं होगी।
तनावग्रस्त ना हों छात्र: शिक्षा मंत्रीविद्यार्थी अकसर यह सोचकर तनावग्रस्त हो जाते हैं कि उनका एक साल बर्बाद हो गया, उनका मौका चला गया या वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। एकल अवसर के डर से होने वाले तनाव को कम करने के लिए यह विकल्प पेश किया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को लगता है कि वह पूरी तरह से तैयार है और परीक्षा के पहले सेट में प्राप्तांक से संतुष्ट है, तो वह अगली परीक्षा में शामिल न होने का विकल्प चुन सकता है तथा कुछ भी अनिवार्य नहीं होगा।
साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाकेंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा अगस्त में घोषित नये सेलेबस की रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विद्यार्थियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर हो उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने का विकल्प मिले। साथ ही उन्होंने बताया कि साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की योजना पर उन्हें विद्यार्थियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

rajshaladarpan.nic.in, RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2025 LIVE: क्या कल जारी होगा राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक

UP Madarsa Board Result 2025: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, मौलवी-मुंशी और आलिम के नतीजे ऐसे करें चेक

HPBOSE 12th Result 2025: जानें क्यों हिमाचल प्रदेश 12वीं का रिजल्ट किया गया रिवाइज्ड, 76,315 छात्र हुए पास

SBI Clerk Mains Result 2025 LIVE: क्या आज जारी होगा एसबीआई मेन्स का रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025, Rajresults.nic.in LIVE: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited