CBSE 2025: सीबीएसई ने शुरू किया 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए पंजीकरण, देखें कब से है परीक्षा

CBSE Board Exam 2025 Registration: सीबीएसई बोर्ड ने 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दिया है, अगर आप भी इस बार बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, तो यहां दिए लिंक से खुद को रजिस्टर करना न भूलें।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

CBSE Board Exam 2025 Registration Begins: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। जो छात्र वर्तमान में कक्षा 10, 12 में हैं, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरना होगा और बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करना होगा। बता दें, यह एक जरूरी प्रक्रिया होती है, जिसे बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पूरा करना अनिवार्य है। इच्छुक छात्र parikshasangam.cbse.gov.in पर जाकर यहां खबर में दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, साथ ही यहां संबंधित नोटिस भी दिया गया है।

ध्यान रहे, बोर्ड से संबद्ध स्कूल आपके CBSE Board Exam 2025 Registration form को संसाधित (Process) करेंगे और उम्मीदवारों की सूची या LOC जमा करेंगे।

CBSE Board Exam 2025 Registration Last Date

स्कूलों को सूचित किया जाता है कि पोर्टल आज 5 सितंबर, 2024 से खोला गया है और 4 अक्टूबर, 2024 तक उपलब्ध रहेगा। स्कूलों को CBSE Board Exam 2025 के लिए निर्धारित शुल्क के साथ LOC जमा करना जरूरी है। दृष्टिबाधित (Visually Impared) छात्रों को कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

End Of Feed