CBSE 2023: सीबीएसई परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, बोर्ड ने जारी की अहम सूचना

CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। दस्तावेजों का सत्यापन कक्षा 10, 12 के छात्रों की आधिकारिक सूचना सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in व इस पेज पर उपलब्ध है।

CBSE Board Exams 2023 Imp Notice Released

सीबीएसई बोर्ड ने जारी की अहम सूचना

Central Board of Secondary Education ने सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी सूचना जारी की है। सीबीएसई परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन से जुड़े इस महत्वपूर्ण सूचना में बताया गया है कि दस्तावेजों का सत्यापन कक्षा 10, 12 के छात्रों की आधिकारिक सूचना सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in व इस पेज पर उपलब्ध है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने छात्रों द्वारा डिजिटल दस्तावेजों को डाउनलोड करने और नियोक्ताओं (Employers) और उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा सत्यापन के लिए एनएडी के डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर 21 साल यानी 2001 से 2022 तक के कक्षा 10, 12 के परीक्षार्थियों के परिणाम डेटा अपलोड किए हैं।

बोर्ड द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेज डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित हैं और प्रमाणीकरण के लिए क्यूआर कोड भी है। शैक्षणिक संस्थान और नियोक्ता विशेष रूप से डिजाइन किए गए मोबाइल एप की मदद से इन अकादमिक दस्तावेजों को सत्यापित कर सकते हैं।

शैक्षिक दस्तावेजों की जांच करने की प्रक्रिया आधिकारिक सूचना पर उपलब्ध है और बोर्ड ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि वे सीबीएसई को अनुरोध न भेजें। ये संगठन ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं और अपना सत्यापन करवा सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले cbse.gov.in पर जाएं।
  • फिर मुख्य वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां Verification of Educational Documents by the CBSE-reg 13/01/2023 नाम के टेक्स्ट पर क्लिक करें।
यह रहा डायरेक्ट लिंक -CBSE Official Notice

इसके अलावा, सीबीएसई उच्च शिक्षा संस्थानों और सरकारी नियोक्ताओं को जरूरत पड़ने पर बल्क वेरिफिकेशन के लिए एपीआई भी उपलब्ध कराएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited