CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए जारी की नई गाइडलाइन

CBSE Board Exams 2023 Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से इस साल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाले स्कूलों के लिए दिशानिर्देशों का एक नया सेट जारी किया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट को लेकर भी कई निर्देश बोर्ड ने जारी किए हैं।

CBSE Board Exams 2023 New Guidelines

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 गाइडलाइन

CBSE Guidelines 2023 in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 आयोजित करने वाले सभी संबद्ध स्कूलों के लिए बुधवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डाक सेवाओं के माध्यम से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने से पहले आंसर शीट की पैकेजिंग को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में बोर्ड का कहना है कि अगर क्षेत्रीय ऑफिस में आंसर शीट किसी व्यक्ति की ओर से व्यक्तिगत रूप से या नगर समन्वयक के सहयोग से पहुंचाई जाती हैं तो ऐसी स्थिति में प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं होगा।

सीबीएसई ने परीक्षा के दौरान बोर्ड या किसी अन्य अधिकारी के साथ संचार के लिए व्हाट्सएप मैसेज के उपयोग पर भी स्कूलों को चेतावनी दी है। सीबीएसई बोर्ड ने अपने दिशानिर्देशों में कहा, 'प्रश्नपत्रों पर अवलोकन, यदि कोई हो तो सीबीएसई की ओर से साझा किए गए ओईसीएमएस लिंक का उपयोग करके बोर्ड को सूचित किया जाना चाहिए।'

सीबीएसई ने कहा कि नियमों का यह नया सेट हितधारकों के साथ चर्चा के बाद जारी किया गया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 दोनों कक्षाओं 10वीं और 12वीं के लिए 15 फरवरी से शुरू हुई थी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल 38 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

पहले के दिशा निर्देशों में, सीबीएसई बोर्ड ने चैट जीपीटी के उपयोग पर सख्ती से रोक लगा दी थी और कहा था कि एआई सुविधा का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को अनुचित साधनों का उपयोग करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited