CBSE Board Exams 2024: जारी हुआ सीबीएसई 10वीं व 12वीं डेट शीट से पहले यह जरूरी नोटिस, cbse.gov.in पर तुरंंत करें चेक
CBSE Board Exams 2024, CBSE 10th 12th Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअप आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर आज जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से सीबीएसई का नया नोटिस चेक कर सकते हैं।
CBSE 10th 12th Exam 2024
CBSE Board Exams 2024, CBSE 10th 12th Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअप आज यानी 30 अक्टूबर को जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2023 और थ्योरी परीक्षा 15 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से सीबीएसई 10वीं व 12वीं सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअप चेक कर सकते हैं।
CBSE 10th 12th Exam 2024: सीबीएसई मार्क्स ब्रेकअप जारी
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि स्कूल प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन के मार्क्स अपलोड करने में गलतियां कर रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन और थ्योरी परीक्षाओं के सुचारू संचालन में स्कूलों की सहायता के लिए 10वीं व 12वीं सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअप जारी किया है।
CBSE Board Exam 2024: कितना होगा मैक्सिमम मार्क्स
नोटिस में आगे कह गया है कि स्कूल और स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं के प्रत्येक सब्जेक्ट के मैक्सिमम मार्क्स 100 हैं, जो कि थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन में विभाजित होंगे। सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से सीबीएसई 10वीं व 12वीं सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअप चेक कर सकते हैं।
CBSE Subject Marks Breakup & Practical Exams 2024 Notice
How to Download CBSE 10th 12th Marks Notice 2023
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- फिर Circular regarding Bifurcation of Marks for Practical/Project/Internal Assessment Examination के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE 10th 12th Date Sheet 2024: कब आएगी डेट शीट
सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से शूरू होगी और यह 10 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा का टाइम टेबल नहीं जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 10वीं व 12वीं टाइम टेबल दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited