CBSE Board 2024 News: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार? पेपर के पैटर्न में हो सकता है यह बदलाव

CBSE Board News in Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) इस सेशन से साल में दो बार परीक्षा कराने की योजना बना रहा है, इस दौरान ए​फिशिएंसी बेस्ड क्वेश्यन ज्यादा पूछे जा सकते हैं जबकि शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले सवालों की संख्या कम करने का विचार है। जानें क्या है सीबीएसई की पूरी योजना?

cbse board news today in hindi

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार?

CBSE Board News Today: सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी होने से पहले एक बड़ा अपडेट आया है। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, इस आने वाले शैक्षणिक सत्र से कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में Efficiency based questions की संख्या ज्यादा हो सकती है, जबकि मल्टीपल च्वाइस वाले सवालों की संख्या अब 50 प्रतिशत होने की संभावना है। अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड के छात्र हैं, तो यहां पूरी खबर पढ़ें और जानें सीबीएसई की क्या है पूरी योजना?

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कभी भी बोर्ड परीक्षा 2024 के छात्रों के लिए रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result 2024) की घोषणा कर सकता है। इस बार 38 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। इधर छात्र रिजल्ट के इंतजार में थे कि सीबीएसई पैटर्न (CBSE Exam Pattern) पर यह बड़ी खबर आ गई, जिसके आधिकारिक रूप से पुष्टि होने की प्रतीक्षा है।

CBSE Board News Today, शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले प्रश्नों की संख्या होगी कम

सीबीएसई की इस योजना के अनुसार, शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले प्रश्नों की संख्या कम कर दी जाएगी। यह बदलाव केवल सीबीएसई 11वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा के प्रारूप में होगा। इस निर्णय का असर 9वीं और 10वीं की कक्षाओं के छात्रों पर नहीं पड़ेगा।

CBSE Board Exam New Pattern, परीक्षा में पैटर्न में बदलाव का उद्देश्य

सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि इसका उद्देश्य यह पता लगाना होगा, कि विद्यार्थी वास्तविक जीवन में इन कॉन्सेप्ट को कितना समझ पा रहे हैं। जाहिर है अप्रैल के पहले हफ्ते में परीक्षा के प्रारूप में बदलाव की घोषणा भी हो चुकी है।

अभी तक सीबीएसई कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में बहुविकल्पिय प्रश्न (MCQ), केस बेस्ड प्रश्न, सोर्स बेस्ड इंटिग्रेटेड प्रश्न या दूसरे तरह के एफिशिएंसी बेस्ड प्रश्नों का प्रतिशत 40 प्रतिशत थी, जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ शॉर्ट और लॉन्ग आंसर सहित अन्य प्रश्नों का प्रतिशत 40 से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited