CBSE Board 2024 News: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार? पेपर के पैटर्न में हो सकता है यह बदलाव

CBSE Board News in Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) इस सेशन से साल में दो बार परीक्षा कराने की योजना बना रहा है, इस दौरान ए​फिशिएंसी बेस्ड क्वेश्यन ज्यादा पूछे जा सकते हैं जबकि शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले सवालों की संख्या कम करने का विचार है। जानें क्या है सीबीएसई की पूरी योजना?

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार?

CBSE Board News Today: सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी होने से पहले एक बड़ा अपडेट आया है। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, इस आने वाले शैक्षणिक सत्र से कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में Efficiency based questions की संख्या ज्यादा हो सकती है, जबकि मल्टीपल च्वाइस वाले सवालों की संख्या अब 50 प्रतिशत होने की संभावना है। अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड के छात्र हैं, तो यहां पूरी खबर पढ़ें और जानें सीबीएसई की क्या है पूरी योजना?

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कभी भी बोर्ड परीक्षा 2024 के छात्रों के लिए रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result 2024) की घोषणा कर सकता है। इस बार 38 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। इधर छात्र रिजल्ट के इंतजार में थे कि सीबीएसई पैटर्न (CBSE Exam Pattern) पर यह बड़ी खबर आ गई, जिसके आधिकारिक रूप से पुष्टि होने की प्रतीक्षा है।

CBSE Board News Today, शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले प्रश्नों की संख्या होगी कम

सीबीएसई की इस योजना के अनुसार, शॉर्ट और लॉन्ग आंसर वाले प्रश्नों की संख्या कम कर दी जाएगी। यह बदलाव केवल सीबीएसई 11वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा के प्रारूप में होगा। इस निर्णय का असर 9वीं और 10वीं की कक्षाओं के छात्रों पर नहीं पड़ेगा।

End Of Feed