CBSE Chairman IAS Rahul: सीबीएसई में बदलाव, जानें कौन हैं नए चेयरमैन IAS राहुल सिंह

New Chairman of CBSE: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) में बड़ा बदलाव हुआ है। आईएएस ऑफिसर राहुल सिंह को सीबीएसई बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है। इससे पहले IAS निधि छिब्बर सीबीएसई की हेड थीं।

सीबीएसई के नए चेयरमैन

CBSE Board New Chairman: एक ओर जहां सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) में बड़ा बदलाव हुआ है। आईएएस ऑफिसर राहुल सिंह को सीबीएसई बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है। इससे पहले IAS निधि छिब्बर सीबीएसई की हेड थीं।
भारत सरकार की तरफ से टॉप लेवल पर प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं। इसमें सीबीएसई को नया चेयरमैन भी मिला है। इस कड़ी में आईएएस राहुल सिंह को CBSE की कमान मिली है। आइए जानते हैं IAS Rahul Singh कौन हैं।

कौन हैं IAS Rahul Singh?

सीबीएसई अध्यक्ष निधि छिब्बर की जगह अब राहुल सिंह को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरी जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले राहुल सिंह कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 1996 बैच के बिहार कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के बाद उन्हें CBSE का नया चेयरमैन बनाया गया है।
End Of Feed