CBSE Board Results 2024: सीबीएसई 10वीं में केंद्रीय विद्यालय ने मारी बाजी, 99.09 फीसदी स्टूडेंट्स पास

CBSE Board Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। इस साल केंद्रीय विद्यालय कक्षा 10वीं में सर्वोच्च पास प्रतिशत प्राप्त करने वाला संस्थान बनकर उभरा है।

Kendriya Vidyalaya Result 2024

Kendriya Vidyalaya Result 2024

CBSE Board Results 2024, Kendriya Vidyalaya 10th 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result 2024) 13 मई को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आयोजित सीबीएसई परीक्षाओं में एक बार फिर असाधारण परिणाम प्राप्त किए हैं। केवीएस ने न केवल 12वीं में अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि कक्षा 10वीं में सर्वोच्च पास प्रतिशत प्राप्त करने वाला संस्थान बनकर उभरा है।

ऐसा रहा केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल सीबीएसी 12वीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय के 98.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, कक्षा 10वीं में कुल 99.09 फीसदी स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। इस साल केएवीएस और एनवीएस दोनों का 10वीं पास प्रतिशत एक समान रहा है। जबकि, बीते साल केवीएस में 10वीं का पास प्रतिशत 98.03 फीसदी और 12वीं में 92.57 फीसदी दर्ज किया गया था।

केवीएस 12वीं में इतने स्टूडेंट्स पास

केवीएस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस साल केवीएस 12वीं की परीक्षा में कुल 70874 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 70036 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। हालांकि, 696 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। बता दें कि सीबीएसई 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलता है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का कार्यान्वयन

इस वर्ष की सफलता विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के रणनीतिक कार्यान्वयन के अनुरूप है। केवीएस ने एनईपी 2020 के आलोक में नए परिवर्तनों को अपनाया, जिसमें छात्रों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने वाले समग्र, विद्यार्थी-केंद्रित और लचीले दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। रटने के बजाय अवधारणाओं को समझने पर नीति के जोर ने सीबीएसई परीक्षाओं में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं में CTSA छात्रों का जलवा, जानें क्या है इस स्कूल की खासियत

देशभर में 1254 केंद्रीय विद्यालय

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है। इसकी स्थापना 15 दिसंबर 1963 को रक्षा और अर्ध-सैन्य कर्मियों सहित केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के एकमात्र उद्देश्य से की गई थी। यह सिलसिला 5 दशक पहले करीब 20 स्कूलों के साथ शुरू किया गया था। वर्तमान में देशभर में 1254 केंद्रीय विद्यालय हैं। भारत के अलावा यह विद्यालय काठमांडू, मॉस्को और तेहरान में भी स्थापित किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited