CBSE Board Results 2024: सीबीएसई 10वीं में केंद्रीय विद्यालय ने मारी बाजी, 99.09 फीसदी स्टूडेंट्स पास

CBSE Board Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। इस साल केंद्रीय विद्यालय कक्षा 10वीं में सर्वोच्च पास प्रतिशत प्राप्त करने वाला संस्थान बनकर उभरा है।

Kendriya Vidyalaya Result 2024

CBSE Board Results 2024, Kendriya Vidyalaya 10th 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result 2024) 13 मई को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आयोजित सीबीएसई परीक्षाओं में एक बार फिर असाधारण परिणाम प्राप्त किए हैं। केवीएस ने न केवल 12वीं में अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि कक्षा 10वीं में सर्वोच्च पास प्रतिशत प्राप्त करने वाला संस्थान बनकर उभरा है।

ऐसा रहा केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल सीबीएसी 12वीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय के 98.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, कक्षा 10वीं में कुल 99.09 फीसदी स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। इस साल केएवीएस और एनवीएस दोनों का 10वीं पास प्रतिशत एक समान रहा है। जबकि, बीते साल केवीएस में 10वीं का पास प्रतिशत 98.03 फीसदी और 12वीं में 92.57 फीसदी दर्ज किया गया था।

केवीएस 12वीं में इतने स्टूडेंट्स पास

केवीएस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस साल केवीएस 12वीं की परीक्षा में कुल 70874 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 70036 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। हालांकि, 696 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। बता दें कि सीबीएसई 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलता है।

End Of Feed