CBSE Board Syllabus: बदल जाएगा सीबीएसई क्लास 3 और 6 का सिलेबस, लेनी होगी नई किताबें

NCERT New Syllabus: सीबीएसई बोर्ड क्लास 3 और 6 के लिए NCERT अब नया सिलेबस जारी करने वाला है। ये बदलाव सीबीएसई के सभी स्कूलों, नवोदय विद्यालयों और नवोदय विद्यालय में होगा। इससे पहले NCERT की तरफ से सीबीएसई 11वीं और 12वीं के सिलेबस में भी बदलाव कर चुका है।

NCERT सिलेबस में बदलाव

CBSE New Syllabus for Class 3 and 6: नई शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद ही शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव किए गए। इस कड़ी में NCERT के सिलेबस में भी कई बदलाव देखे गए हैं। अब सीबीएसई बोर्ड क्लास 3 और 6 के लिए NCERT अब नया सिलेबस जारी करने वाला है। NCERT की ओर से नए सेशन 2024-25 में नया सिलेबस जारी होगा। ये बदलाव CBSE, KVS और NVS के लिए किया जाएगा।

नेशनल काउंसिंल ऑफ एजुकेशन रिसर्च (NCERT) की तरफ से कक्षा 3 और 6 के लिए नया सिलेबस जारी होगा। एनसीईआरटी की ओर से इस संबंध में नया नोटिस भी जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार, CBSE, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में ये बदलाव नए सेशन से देखा जाएगा।

CBSE के सभी स्कूलों में लागू

एनसीईआरटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CBSE के सभी स्कूलों में कक्षा 3 और 6 का सिलेबस बदला जाएगा। NCERT ने कहा है कि सीबीएसई बोर्ड को ही अपने सभी स्कूलों में इन डिटेल्स के बारे में सूचित करना होगा। स्कूलों के अलावा, सभी डिपार्टमेंट, टीचर्स और पैरेंट्स को नए सिलेबस के बारे में बताना सीबीएसई बोर्ड का ही काम होगा।

End Of Feed