CBSE Class 10, 12 Result Date 2023: छात्रों का खत्म होगा इंतजार, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट जारी कर सकता है सीबीएसई बोर्ड

CBSE Class 10, 12 Result Date 2023: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी महीने के चौथे और आखिरी हफ्ते में कर सकता है। सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 अप्रैल को संपन्न हुईं थी।

CBSE Result, CBSE Class 10 Result, CBSE Board Results

CBSE Class 10, 12 Result Date 2023: अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकता है रिजल्ट। (Pic-iStock)

CBSE Class 10, 12 Result Date 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE Board Results) की ओर से 10वीं और 12वीं का परिणाम 2023 जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। बोर्ड ने इसी महीने 5 अप्रैल 2023 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 (CBSE Board Results 2023) का सफलतापूर्वक समापन किया। बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम 2023 (CBSE Board 10, 12 Results Date) की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम 2023 अपनी आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, results.gov.in, digilocker.gov.in पर जारी करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी महीने के चौथे और आखिरी हफ्ते में कर सकता है। सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं जबकि सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 अप्रैल को संपन्न हुईं थी। सीबीएसई 10 और 12 के बोर्ड परिणामों के साथ लड़कियों और लड़कों का पास प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और कंपार्टमेंटल परीक्षा डिटेल भी जारी करेगा।

एसएमएस से भी छात्र देख सकेंगे रिजल्ट

10वीं और 12वीं के जिन छात्रों के पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। छात्र अपना परिणाम एसएमएस द्वारा भी देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को एसएमएस भेजना होगा। 10वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए एसएमएस भेजने का फॉर्मेट सीबीएसई10<स्पेस>रोल नंबर है और फिर इसे 56263 पर भेज दें।

इस साल भी सीबीएसई कक्षा 10वीं की मार्कशीट डिजीलॉकर में उपलब्ध कराएगी। इसे मोबाइल या लैपटॉप/पीसी से एक्सेस किया जा सकता है। मोबाइल के लिए, उम्मीदवारों को Android और IOS प्लेटफॉर्म के लिए मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। डिजिलॉकर अकाउंट क्रेडेंशियल्स उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे। इसके अलावा छात्र उमंग मोबाइल एप्लिकेशन पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited