CBSE Class 10 Sample Papers 2024: सीबीएसई ने जारी किए क्लास 10वीं के लिए सैंपल पेपर, जानें इस बार क्या है खास

CBSE Class 10 Sample Papers 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने "additional practice questions" सेक्शन के तहत 50 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्नों (50 percent competency questions) के साथ कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए।

सीबीएसई ने जारी किए क्लास 10वीं के लिए सैंपल पेपर

CBSE Class 10 Sample Papers 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने "Additional Practice Questions" सेक्शन के तहत 50 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्नों (50 percent competency questions) के साथ कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। सीबीएसई क्लास 10 सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट - cbseacademic.nic.in पर जारी किए हैं, जिन्हें यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी चेक किया जा सकता है।

वेबसाइट के अनुसार, विज्ञान, गणित, हिंदी ए और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए CBSE Class 10 Sample Papers 2024 का नया सेट जारी किया गया है।

CBSE Class 10 Sample Papers 2024 Additional Practice Questions – How to download?

End Of Feed