CBSE Class 10th, 12th Exam Date Sheet 2022: cbse.gov.in से डाउनलोड करें कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का प्रवेश पत्र

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई डेट शीट 2023 कक्षा 10, 12 अब cbse.gov.in से डाउनलोड की जा सकेगी। बता दें, बोर्ड ने ट्विटर हैंडल पर एक जानकारी साझा की है, जिसमें उसने बोर्ड एग्जाम डेटशीट को लेकर जानकारी दी है।

cbse date sheet 2023 on cbse.gov.in

cbse.gov.in से डाउनलोड करें CBSE Admit Card

Central Board of Secondary Education, CBSE Date Sheet 2023 Class 10, 12 cbse.gov.in से देखी व डाउनलोड की जा सकेगी। यदि आप भी 2023 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो आपके लिए बोर्ड ने ट्विटर हैंडल पर एक जरूरी जानकारी साझा की है। हालांकि डेटशीट पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है लेकिन मिड फरवरी से फरवरी के अंत तक में परीक्षा का शुरू होना तय माना जा रहा है।
एक्सपर्ट के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने डेटशीट को लेकर लगभग शेड्यूल तैयार कर लिया है और बोर्ड जल्द ही cbse.gov.in पर इसकी घोषणा करेगा। यदि पिछले रुझानों की बात करें तो यह जानकारी पता चलती है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से लगभग डेढ़ से दो माह पहले डेटशीट जारी करता है, इस हिसाब से अब किसी भी दिन CBSE Class 10 and 12 Board Exam Date Sheet 2023 की घोषणा की जा सकती है। मीडिया रिपार्ट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन 15 फरवरी के आसपास से शुरू होगा, यानी आज से डेढ़ माह का समय बचा है, यही वजह है कि सीबीएसई डेटशीट जारी होने की संभावना तेज है।
ट्विटर हैंडल पर आई थी यह जानकारी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने ट्विटर हैंडल पर डेटशीट को लेकर एक जानकारी साझा की है जिसमें उसने कहा है कि cbsegovt.com नाम की फर्जी वेबसाइट पर फर्जी खबरों को शेयर किया जा रहा है। यह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है और इसे फ्रॉड बताया गया है। इसमें आगे कहा गया है कि इस वेबसाइट पर न जाएं और किसी भी प्रकार का भुगतान न करें। सीबीएसई इस मामले में जरूरी कदम उठा रहा है।
फर्जी वेबसाइट छात्रों से रजिस्ट्रेशन फीस की मांग कर रही है। यह फर्जी वेबसाइट सीबीएसई कक्षा 10 और 12वीं परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बनाने और डाउनलोड करने के लिए पैसे की मांग कर रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है। आम जनता और हितधारकों को इसके द्वारा सावधानी बरतने और ऐसे किसी भी नकली संदेशों और वेबसाइटों का जवाब न देने के लिए आगाह किया जाता है। बोर्ड प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए किसी भी छात्र या माता-पिता से सीधे कोई शुल्क नहीं लेता है।
1 जनवरी, 2023 से सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं
आधिकारिक वेबसाइट पर अभी जो डिटेल शिड्यूल मौजूद है, उसके अनुसार, बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कुछ दिन पहले कर दी थी, इसके अनुसार, 01 जनवरी, 2023 से सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू कर रहा है। 10वीं और 12वीं दोनों के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने की संभावना है, लेकिन यह आधिकारिक तिथि नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited