CBSE Class 12 Chemistry Exam Analysis 2024: ऐसा रहा सीबीएसई 12वीं केमिस्ट्री का पेपर, यहां देखें पेपर एनालिसिस

CBSE Class 12 Chemistry Exam Analysis 2024: सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं केमिस्ट्री का पेपर आज यानी 27 फरवरी को आयोजित किया गया। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुई।

CBSE Class 12 Chemistry Exam Analysis 2024

CBSE Class 12 Chemistry Exam Analysis 2024, CBSE 12th Chemistry Paper Analysis 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 12वीं केमिस्ट्री विषय का पेपर आज यानी 27 फरवरी को आयोजित किया गया। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुई। छात्रों के मुताबिक, इस बार पेपर आसान था। यह बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर के अनुरूप ही था। बता दें कि केमिस्ट्री के पेपर में कुल 33 प्रश्न थे, जिसे 5 सेक्शन में विभाजित किया गया था।

CBSE Class 12th Chemistry Exam 2024: किस सेक्शन से कितने सवाल

केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 70 अंकों की थी और छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिला था। पहले सेक्शन में 16 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था। वहीं, सेक्शन बी में छोटे उत्तर वाले प्रश्न थे। इस सेक्शन में 2 अंकों वाले कुल 5 प्रश्न थे। जबकि, सेक्शन सी में 7 छोटे प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक के तीन अंक थे। सेक्शन डी में दो केस-आधारित प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक में चार अंक थे और सेक्शन ई में तीन लंबे उत्तर वाले प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक में पांच अंक थे।

End Of Feed