CBSE 12 English Exam: लेंदी था सीबीएसई 12वीं इंग्लिश का पेपर, देखें पेपर एनालिसिस

CBSE Class 12 English Exam Analysis: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने आज (24 फरवरी, 2023) को सीबीएसई कक्षा 12 की अंग्रेजी परीक्षा आयोजित की। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया वे यहां से पेपर एनालिसिस चेक कर सकते हैं। बता दें, ज्यादातर छात्रों ने कहा कठिन नही था पेपर

सीबीएसई 12वीं इंग्लिश का पेपर

CBSE Class 12 English Exam Analysis: सीबीएसई 12वीं इंग्लिश का पेपर खत्म हो गया है, जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे यहां से एग्जाम कॉपी एनालिसिस चेक कर सकते हैं, बता दें, पेपर खत्म होने के बाद छात्रों ने की गई बातचीत के आधार पर यह पता चला है कि CBSE Class 12 English Exam 2023 बहुत कठिन लेवल का नहीं था, आईये जानें विस्तार से छात्रों ने क्या कहा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने आज (24 फरवरी, 2023) को सीबीएसई कक्षा 12 की अंग्रेजी परीक्षा आयोजित की। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने कहा कि इंग्लिश का पेपर आसान से मध्यम स्तर का था, लेकिन इसे कठिन कहा जाना गलत होगा।

पेपर (English Core Exam) को सेक्शन ए, सेक्शन बी और सेक्शन सी में बांटा गया था
  • खंड ए: रीडिंग (20 अंक)
  • खंड बी: क्रिएटिव राइटिंग (20 अंक)
  • खंड सी: लिटरेचर (40 अंक)
End Of Feed