CBSE Class 12 Results 2023: 12वीं के नतीजों पर चौंकाने वाला कदम, स्टूडेंट्स भी दंग लेकिन बोर्ड की बात में है दम
CBSE Class 12 Results 2023: सीबीएसई की ओर से 12वीं कक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। अचानक से आज बोर्ड की ओर से रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव कर दिया गया। लेकिन मेरिट लिस्ट को लेकर इस बार बोर्ड की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है। जानें क्या है ये और इसकी वजह।
CBSE Class 12 Results 2023
Central Board of Secondary Education ने अपने इस कदम के तहत कहा है कि छात्रों में अनहेल्दी कॉम्पिटीशन को रोकने के लिए वे इस साल मेरिट लिस्ट नहीं जारी करेंगे। साथ ही डिवीजन वाइज मार्क्स भी नहीं दिए जाएंगे। इस फैसले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा है कि बोर्ड ने छात्रों के बीच की अनहेल्दी प्रतिस्पर्धा को खत्म करने की योजना के लिए ये कदम उठाया है। यही वजह है कि बोर्ड अब से ना तो छात्रों को उनकी डिवीजन वाइज जैसे कि फर्स्ट, सेकंड और थर्ड - के आधार पर नंबर देगा। और न ही कोई मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
इन बच्चों को मिलेंगे सर्टिफिकेट
हालांकि बोर्ड टॉप में रहने वाले उन स्टूडेंट्स को जरूर सर्टिफिकेट जारी करेगा जिन्होंने विषयों में सर्वाधिक नंबर लाए होंगे। हालांकि परीक्षा में बैठने वाले बच्चों की तुलना में सर्टिफिकेट पाने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत 0.1 है।
कहां से देखें cbse 12वीं का रिजल्ट
12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र व छात्राएं अपने रिजल्ट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in पर देख सकते हैं। इसी के साथ ही ये उमंग एप पर भी चेक किए जा सकते हैं।
क्या है इस साल का पास पर्सेंटेज
बता दें कि 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र व छात्राओं का इस साल का पास पर्सेंटेज 87.33 रहा है। ये बीते साल की तुलना में कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited