CBSE Class 12 Sample Papers 2024 : जारी हुए सीबीएसई 12वीं परीक्षा के सैंपल पेपर, चेक करें इस बार का एग्जाम पैटर्न

CBSE Class 12 Sample Papers 2024 : सीबीएसई बोर्ड ने "Additional Practice Questions" सेक्शन के तहत 50 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्नों (50 percent competency questions) के साथ कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं।

सीबीएसई 12वीं परीक्षा के सैंपल पेपर 2024

CBSE Class 12 Sample Papers 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने 50 प्रतिशत योग्यता प्रश्नों 50 percent competency questions) के साथ कक्षा 12वीं के सैंपल पेपर 2024 जारी कर दिए हैं। सैंपल पेपर "additional practice questions" अनुभाग के अंतर्गत उपलब्ध हैं। छात्र अतिरिक्त सेट आधिकारिक वेबसाइट – cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये सैंपल पेपर जीव विज्ञान, बिजनेस स्टडीज, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी कोर, भूगोल, इतिहास, गणित और भौतिकी विषयों के लिए एक एडिशनल पेपर की तरह है। सभी उम्मीदवार ध्यान दें कि ये जारी किए गए एडिशनल सैंपल पेपर 50 प्रतिशत योग्यता वाले प्रश्नों के साथ जारी किए गए हैं। सभी विषयों के सैंपल पेपर इस साल की शुरुआत में मार्च महीने में जारी किए गए थे।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed