CBSE Class 12th Commerce Date Sheet 2023: cbse.gov.in पर जारी हुई सीबीएसई 12वीं कॉमर्स की डेटशीट, यहां से करें चेक

CBSE Class 12th Commerce Exam Date Sheet 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आखिरकार डेटशीट जारी कर दी है। यदि आपने भी 12वीं कॉमर्स विषय से ​फॉर्म भरा है, तो cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसई डेटशीट, CBSE Board Exam Schedule देख सकते हैं।

CBSE Class 12th Commerce Date Sheet 2022

यहां डाउनलोड करें सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं कॉमर्स की डेटशीट

CBSE Class 12th Commerce Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के लिए डेटशीट जारी कर दी है। साइंस स्ट्रीम के जो छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे cbse.gov.in से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सीबीएसई 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम डेटशीट डाउनलोड व चेक कर सकते हैं।

कब से शुरू होंगी CBSE 12वीं कॉमर्स की परीक्षाएंसीबीएसई ने कक्ष 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की डेटशीट जारी कर दी है। इंटरमीडियट की परीक्षा देने जा रहे जिन छात्रों ने 2023 के लिए कॉमर्स विषय से फॉर्म भरा था, वे cbse.gov.in से CBSE Commerce date sheet देख व डाउनलोड कर सकते हैं। इस नई डेटशीट के अनुसार, कॉमर्स की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और अप्रैल में खत्म होंगी।

CBSE Class 12th Commerce Date Sheet, ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पीडीएफ ओपन होगा, इसमें परीक्षा तिथियों की जांच करें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें।
Direct link for CBSE 12th Commerce DATE SHEET

ध्यान रहे, इस बार पिछले साल की तरह दो टर्म में परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 एक बार आयोजित की जा रही है। बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र यदि परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो बता दें, 30 दिसंबर तक विंडों खुली है।

कब से शुरू होगी सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएंसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 02 जनवरी, 2023 से शुरू करेगा। सीबीएसई छात्रों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है, इस दौरान छात्र सभी दिन-रात तैयारी कर रहे होंगे। कठिन अध्ययन कर रहे होंगे, लेकिन कोशिश करें स्मार्ट तरीके से अध्ययन करें, जिसमें लगातार देर तक न बैठना, टाइमटेबल फॉलो करना, खुद के नोट्स बनाते हुए चलना, रिवीजन करना इत्यादि शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited