CBSE Date sheet 2023 : बदल गई सीबीएसई कक्षा 12वीं की डेटशीट, अब इस तारीख से होगी बोर्ड परीक्षा
CBSE 12th Date sheet 2023 Revised: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2023 में बड़ा बदलाव किया है! सीबीएसई की जो छात्र इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं, वे तुरंत यहां से रिवाइज्ड टाइमटेबल देख व डाउनलोड कर लें। जबकि 10वीं की टाइमटेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बदल गई सीबीएसई कक्षा 12वीं की डेटशीट
Central Board of Secondary Education, CBSE 12th Date sheet 2023 जारी होने के दो दिन बाद ही इसमें बदलाव कर दिया गया है। सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट--cbse.gov.in पर नई जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार, जो छात्र इस बार कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे नई डेट शीट को देख व डाउनलोड कर लें। बता दें, 10वीं बार्ड की डेटशीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्या है रिवाइज्ड डेटशीट में
CBSE 12th Date sheet 2023 में जो संशोधन किया गया है, उसके अनुसार, 4 अप्रैल, 2023 को होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा अब 27 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 2 जनवरी, 2023 से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, जो कि 14 फरवरी तक चलेंगी। इसके बाद 15 फरवरी से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 4 अप्रैल, 2023 के बजाय 27 मार्च को उर्दू वैकल्पिक, संस्कृत वैकल्पिक, कर्नाटक संगीत गायन और अन्य की परीक्षा आयोजित करेगा।
Direct Link to Check Revised Date Sheet
29 दिसंबर को जारी की गई थी सीबीएसई डेटशीट
CBSE Class 10 and 12 Board Exam Date Sheet 2023 दो दिन पहले 29 दिसंबर जारी की गई थी। कक्षा 10वीं या माध्यमिक परीक्षा की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। कक्षा 12वीं या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकरर 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी।
सीबीएसई कब तक जारी करेगा एडमिट कार्ड
Central Board of Secondary Education ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि नहीं बताई है, लेकिन इन एडमिट कार्ड को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर cbseacademic.nic.in या cbse.gov.in से देखा जा सकेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, CBSE बोर्ड द्वारा जनवरी में रोल नंबर और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
12वीं बोर्ड परीक्षा में होगी बाहरी एग्जामिनर
सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2023, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए 2 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी। 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एक बाहरी एग्जामिनर भी नियुक्त किया जाएगा। सीबीएसई ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया और कहा, "इस बात की संभावना है कि एक शिक्षक को एक से अधिक स्कूलों के लिए बाहरी परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited