CBSE 12th Maths Paper Analysis: कैसा रहा सीबीएसई कक्षा 12वीं गणित का पेपर, क्या बोले टीचर और छात्र?

CBSE Class 12th Maths Question Paper Analysis: सीबीएसई ने 11 मार्च 2023 को सीबीएसई कक्षा 12वीं गणित 2023 परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की है। प्रारंभिक समीक्षा के आधार पर सीबीएसई कक्षा 12वीं गणित के पेपर को मध्यम और एप्लाइड गणित की परीक्षा को आसान कहा जा रहा है। इस बारे में छात्रों और शिक्षकों की प्रतिक्रियाओं को यहां पर चेक कर सकते हैं।

CBSE 12th Maths Paper Analysis Review

CBSE कक्षा 12वीं गणित पेपर 2023

CBSE Class 12 Maths Review: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 मार्च 2023 को सीबीएसई कक्षा 12वीं गणित 2023 परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की है। प्रारंभिक समीक्षा के आधार पर सीबीएसई कक्षा 12वीं गणित के पेपर को मध्यम से आसान स्तर का कहा जा रहा है। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का गणित का पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया था। छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय मिला था। उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र देखने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट समय भी मिला था।

सीबीएसई कक्षा 12 गणित 2023 पेपर समीक्षा (CBSE Class 12 Maths 2023 Paper Review)विशेषज्ञों और शिक्षकों के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 12वीं गणित का पेपर प्रयास करने के लिए मध्यम था। केस स्टडी प्रश्न थोड़े कठिन थे। पेपर को डिकोड करते हुए शिक्षकों ने आगे कहा कि 100 में 100 स्कोर करना छात्रों के लिए थोड़ा कठिन लगता है। ज्यादातर छात्रों ने भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया दी हालांकि कुछ ने पेपर को कठिन भी बताया।

सीबीएसई 12वीं कक्षा एप्लाइड मैथ्स 2023 पेपर रिव्यू (CBSE Class 12th Applied Maths Review)

सीबीएसई कक्षा 12वीं एप्लाइड मैथ्स की गणित परीक्षा 2023 के लिए, शिक्षकों और विशेषज्ञों का कहना है कि पेपर को हल करना आसान था। प्रश्न और विषय एनसीईआरटी आधारित थे और टॉपिक्स की पढ़ाई कर चुके छात्रों के लिए बिना किसी खास कठिनाई के उन्हें हल करने के काबिल होना चाहिए। फिलहाल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 जारी हैं, जिनका समापन 5 अप्रैल 2023 को होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited