CBSE Class 12th Revaluation 2024: एक्टिव हुआ सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के रिवैल्युशन का लिंक, आज से करें आवेदन

CBSE Class 12th Revaluation 2024, CBSE Class 12th Rechecking 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने के चौथे दिन रिवैल्युशन के लिए लिंक एक्टिव कर (CBSE Class 12th Revaluation) दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर पुनर्मुल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।

CBSE Class 12th Revaluation 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिवेल्युशन के लिए करें अप्लाई

CBSE Class 12th Revaluation 2024, CBSE Class 12th Rechecking 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 17 मई 2024, शुक्रवार को कक्षा 12वीं के पुनर्मुल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर (CBSE Class 12th Rechecking) दी है। ऐसे में जिन छात्रों को लगता है कि उनके किसी विषय में आकलन के मुताबिक कम मार्क्स आए हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in पर रिवैल्युशन के लिए अप्लाई कर (CBSE Class 12th Revaluation) सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे इसके लिए स्टूडेंट्स को विषयानुसार अलग अलग शुल्क का भुगतान करना होगा।

बता दें इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी। एग्जाम देशभर के कुल 16,417 स्कूलों में 7126 परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित किया गया था। वहीं रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था। यहां पासिंग पर्सेंटेज कुल 87.98 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहीं पिछले साल की तुलना में इस बार पास फीसदी में कुल 0.65% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं अब रिवेल्युशन के लिए भी लिंक एक्टिव कर दिया गया है। स्टूडेंट्स नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

CBSE Class 12th Revaluation 2024 Date: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीख
वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई17 मई से 21 मई 2024
आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए अप्लाई 1 जून से 2 जून 2024
रिवेल्युशन के लिए अप्लाई 6 जून से 7 जून 2024

How To Apply CBSE Class 12th Revaluation 2024

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Main Website पर जाएं।
  • यहां रिवैल्युशन पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद सब्जेक्ट वाइज फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

CBSE Class 12th Revaluation: इतने रुपये का शुल्कसीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहले स्टेप में छात्र वेरिफिकेश मार्क्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 17 मई से 21 मई 2024 की तारीख निर्धारित की गई है। यहां छात्रों को विषयानुसार 500 रुपये का भुगतान करना होगा। पुनर्मुल्यांकन के बाद स्टूडेंट्स दूसरे चरण में अपनी आंसर बुक की छायाप्रति के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 700 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं प्रत्येक प्रश्न की दोबारा जांच के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

CBSE Class 12th Rechecking: कम मार्क्स आने पर क्या करेंध्यान रहे सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के पुनर्मुल्यांकन के बाद यदि आपके किसी कारणवश कम मार्क्स आ जाते हैं तो स्टूडेंट्स को स्वीकार करना होगा। इसके बाद कोई विकल्प नहीं है। रीचेकिंग के बाद बोर्ड दोबारा मार्कशीट जारी करेगा।

End Of Feed