CBSE Compartment Exam 2024 Date: 15 जुलाई से होगी सीबाएसई 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा, मई में शुरू होंगे आवेदन

CBSE Compartment Exam 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस साल 10वीं में 1.32 लाख और 12वीं 1.22 लाख स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है।

CBSE Compartment Exam 2024

CBSE Compartment Exam 2024

CBSE Compartment Exam 2024, CBSE 10th 12th Compartment Exam 2024 Date: सीबीएसई परीक्षा में शामिल लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं व 12वीं एग्जाम का रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result 2024) आज यानी 13 मई को जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करके नतीजे (CBSE Board Results 2024) देख सकते हैं। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 डिजीलॉकर और उमंग एप पर भी चेक किया जा सकता है।

CBSE Board Result 2024: कितने स्टूडेंट्स हुए पास

सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया गया था। जबकि, 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक हुई थी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 621224 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 1426420 स्टूडेंट्स को पास घोषित किया गया है। वहीं, 10वी में कुल 2095467 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।

CBSE 10th 12th Result 2024: इतने स्टूडेंट्स देंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होता है। हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलता है। बता दें कि इस साल 12वीं में कुल 122170 स्टूडेंट्स का कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। जबकि, बीते साल 125705 स्टूडेंट्स इस कैटेगरी में थे। वहीं, 10वीं में इस साल 132337 यानी 5.91 फीसदी स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट कैटेगरी में हैं।

Number of Students placed in Compartment
ClassNo of StudentsPercentage
CBSE Class 10th Exam 20241323375.91
CBSE Class 12th Exam 20241221707.54
CBSE 10th 12th Compartment Exam 2024: 15 जुलाई से होगी परीक्षा

सीबीएसई 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर पर मई के आखिरी सप्ताह से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से किया जा सकता है। जबकि, इसका रिजल्ट जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। शेड्यूल आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सीबीएसई 10वीं में 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास, लड़कियों का रहा दबदबा

CBSE Board Marksheet 2024: कब मिलेगी फाइनल मार्कशीट

सीबीएसई 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम में प्राप्त अंकों को ही अंतिम एवं फाइनल माना जाएगा। स्टूडेंट्स नतीजे जारी होने के कुछ समय बाद संबंधित स्कूल से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited