CTET 2022: कब होगी सीटीईटी की परीक्षा? CBSE ने ctet.nic.in पर जारी किया नोटिफिकेशन

CBSE CTET 2022 Notification Exam Date: सीबीएसई ने आज आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर सीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस अधिसूचना के अंदर महत्वपूर्ण डेट, रजिस्ट्रेशन का विवरण और अधिसूचना डाउनलोड करने के स्टेप्स को भी यहां पर नीचे दिया गया है। परीक्षा की डेट का अनुमान भी इस नोटिफिकेशन से लगाया जा सकता है।

CTET का नोटिफिकेशन CBSE ने किया जारी

CTET Latest Notification 2022 Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in की मदद से सीटीईटी अधिसूचना जारी की। सीबीएसई ने अधिसूचना में घोषणा की कि वह दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच सीबीटी मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी के 16 वें संस्करण का आयोजन करेगा। अभी तक, परीक्षा की सही तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
संबंधित खबरें
सीटीईटी अधिसूचना में लिखा है, 'विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण जल्द ही सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा और इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें।'
संबंधित खबरें
परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार को पता होना चाहिए कि रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगा। उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट भी 24 नवंबर, 2022 रखी गई है। आवेदन शुल्क फीस का भुगतान 25 नवंबर, 2022 तक किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed