CTET 2023: सीटेट परीक्षा स्थगित? नई परीक्षा तिथि को लेकर यह है खबर

CBSE CTET 2023 Postponed: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2023) को स्थगित करने पर खबर आई है । जो उम्मीदवार इस वर्ष होने वाली सीटेट परीक्षा में भाग लेने वाले थे वे उम्मीदवार यहां से नई परीक्षा तिथियों के बारे में खबर देख सकते हैं।

CBSE CTET 2023 new exam date

CTET 2023 New Exam Date: Central Board of Secondary Education (CBSE) Central Teacher Eligibility Test (CTET 2023) को स्थगित को लेकर बड़ी खबर आई है। जो उम्मीदवार इस वर्ष होने वाली सीटेट परीक्षा में भाग लेने वाले थे वे उम्मीदवार यहां से नई परीक्षा तिथियों के बारे में देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले 9 जनवरी, 2023 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2023) का आयोजन किया जाना था।

कब होगी सीटेट परीक्षा 2023

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2023) का आयोजन अब 7 फरवरी, 2023 को किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने CTET 2023 के लिए आवेदन किया था, वे ctet.nic.in पर जाकर नया नोटिस देख सकते हैं। हालांकि जो नोटिस वायरल हो रही है उसे यहां अटैच कर दिया गया है। बता दें, यह CTET 2023 को इसलिए स्थगित किए जाने की मांग उठ रही थी क्योंकि कुछ उम्मीदवारों ने बोर्ड से परीक्षा की तारीख इसके क्लैश होने की बात कही थी।

End Of Feed