CBSE CTET Exam 2024: सीटीईटी एग्जाम के लिए फिर बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, ctet.nic.in पर इस डेट तक करें अप्लाई
CBSE CTET Exam 2024, CTET Paper I & II Exam 2024: सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम के लिए एप्लीकेशन की डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी सीबीएसई सीटीईटी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
CBSE CTET 2024
CBSE CTET Exam 2024, CTET Paper I & II Exam 2024: सीटीईटी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने सीबीएसई सीटीईटी 2024 के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अब 1 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 27 नवंबर निर्धारित की गई थी।संबंधित खबरें
CBSE CTET 2024 Date: जनवरी में होगी परीक्षा
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी 2024 (रविवार) को देश के 135 शहरों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सीटीईटी परीक्षा में 150 अंको के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। संबंधित खबरें
CTET Application 2024: कितना देना होगा शुल्क
सीबीएसई सीटीईटी पेपर 1 एप्लीकेशन के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 और दोनो पेपर के लिए 1200 रुपए शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 500 और दोनो पेपर के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।संबंधित खबरें
How to Apply for CBSE CTET Exam 2024
- सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- फिर Apply for CTET-Jan 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरके सबमिट कर दें।
CBSE CTET Exam 2024: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके तहत कुल दो पेपर होते हैं। सीटीईटी पेपर 1 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक और पेपर 2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited