होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

CBSE Date Sheet 2022: सीबीएसई डेटशीट cbse.gov.in पर करें चेक, जाने कब से शुरू होगी परीक्षा

CBSE Date Sheet 2023 for class 10th and 12th: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट आज यानी 15 दिसंबर को जारी होने की संभावना है। सीबीएसई बोर्ड जल्द ही 2023 बोर्ड परीक्षा के लिए अपडेट जारी करने वाला है। देखें क्या है अपडेट

CBSE Date Sheet 2023 releasing on cbse gov inCBSE Date Sheet 2023 releasing on cbse gov inCBSE Date Sheet 2023 releasing on cbse gov in

सीबीएसई डेटशीट cbse.gov.in पर

CBSE Date Sheet 2022: Central Board of Secondary Education, CBSE 10th 12th Board Exams 2023 date sheet का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है, लाखों की संख्या में छात्र जानना चाहते हैं कि सीबीएसई डेटशीट कब जारी होगी और पहली परीक्षा कौन सी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मानें तो आज से कभी भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शिड्यूल जारी कर सकता है। एक बार CBSE 10th 12th Board Exams 2023 date sheet जारी होने के बाद आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in और cbse.gov.in से टाइमटेबल को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) यदि आज डेटशीट जारी करता है तो यह शाम 6 से 7 तक जारी की जा सकती है। अभी तक के अपडेट के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं दोनों के लिए एक साथ डेटशीट जारी करेगा। बता दें, कॉमर्स, साइंस और आर्टस स्ट्रीम के जो छात्र अभी तक अलग अलग डेटशीट जारी होने की सोच रहे थे, मीडिया रिपोर्ट ने उस पर विराम लमा दिया है।

रुझानों के अनुूसार कब आएगी सीबीएसई डेटशीट

End Of Feed