CBSE Date Sheet 2023: फर्जी है सीबीएसई के नाम पर चल रही इस वेबसाइट का हर अपडेट, बोर्ड ने किया आगाह

CBSE Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से फेक वेबसाइट के चक्कर लगाने के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से छात्रों और अन्य लोगों को सतर्क रहने और वेबसाइट पर कोई फीस भुगतान नहीं करने के लिए कहा गया है।

CBSE डेट शीट 2023 फेक अलर्ट

CBSE Date Sheet 2023 Fake Website Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने बोर्ड की फर्जी वेबसाइट के खिलाफ नोटिस जारी किया है। cbsegovt.com एड्रेस वाली फर्जी वेबसाइट छात्रों, स्कूलों और अभिभावकों से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पैसे मांग रही है। सीबीएसई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, फर्जी वेबसाइट सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2023 परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड बनाने और डाउनलोड करने के लिए पैसे जमा करने के मैसेज भेजकर छात्रों, स्कूलों और अभिभावकों को स्पष्ट रूप से धोखा दे रही है।

संबंधित खबरें

सीबीएसई बोर्ड की ओर से छात्रों और अन्य हितधारकों से बेहद सावधान रहने और ऐसे किसी भी फर्जी मैसेज, वेबसाइट का जवाब नहीं देने को कहा गया है। सीबीएसई ने आगे स्पष्ट किया है कि वह कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा या किसी अन्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को लेकर किसी भी छात्र या माता-पिता से सीधे कोई फीस नहीं ली जाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed