CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की डेट शीट cbse.gov.in पर? जानें कब से शुरू होगी परीक्षाएं

CBSE Date Sheet 2025 Class 10th 12th: सीबीएसई डेट शीट 2025 का इंतजार जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है। सीबीएसई बोर्ड के जो छात्र इस साल यानी 2025 में परीक्षा देंगे, उनके लिए डिटेल डेट शीट नंवबर में ही जारी होने की संकेत हैं। बता दें, प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें आ चुकी हैं, खबर से चेक करें

सीबीएसई डेट शीट 2025 (image - canva)

CBSE Date Sheet 2025 Class 10th 12th: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE Date Sheet 2025 जारी कर सकता है, संभावना है कि नवंबर में ही इन्हें जारी कर दिया जाएगा। एक बार CBSE Date Sheet 2025 Pdf जारी होने के बाद इसे cbse.gov.in पर से देखा व डाउनलोड किया जा सकेगा। CBSE Board 2025 के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें पहले ही घोषित हो चुकी हैं, जानें किस तारीख तक आ सकती है CBSE Date Sheet 2025 Class 10 और CBSE Date Sheet 2025 Class 12

CBSE Board 2025 Exam Date Class 10 ! CBSE Board 2025 Exam Date Class 12

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले साल यानी 2025 में 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर देगा। कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र अपनी तैयारी के लिए जितना समय दे सकते हैं जरूर दें, बिना प्रेशर लिए पढ़ने के और अच्छे नंबर लाने के सौ तरीके इंटरनेट पर मौजूद हैं, उन्हें देखें समझें जो सही लगे उसे अपनाएं, लेकिन पूरा जोर लगाए।

CBSE Date Sheet 2025 Class 10, 12 Detail Schedule

परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, लेकिन डिटेल शिड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। CBSE Date Sheet 2025 Class 10 Detail Schedule और CBSE Date Sheet 2025 Class 12 Detail Schedule जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि किस दिन कौन सी परीक्षा होगी।

End Of Feed