CBSE: सीबीएसई ने किया बड़ा बदलाव लेकिन स्कूलों ने जताई आपत्ति, जानें क्या है पूरा मामला

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को प्रति सेक्शन छात्रों की संख्या 40 करने के लिए तीन साल का अल्टीमेटम दिया है। स्कूल 2025-26 तक इस नियम को लागू कर सकते हैं। हालांकि, नियम का पालन न करने वाले स्कूलों पर एक्शन लिया जाएगा।

Education News

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को प्रति सेक्शन छात्रों की संख्या 40 करने के लिए तीन साल का अल्टीमेटम दिया है। दरअसल, साल 2019 में ही बोर्ड ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया था। हालांकि, कोविड के समय बोर्ड ने नियमों में रियायत देते हुए सीधे एडमिशन के मामलों में स्कूलों को 45 छात्र प्रति सेक्शन दाखिला देने की रियायत दी थी। तब से लेकर आज तक यह नियम नहीं माना गया लेकिन सीबीएसई ने एक बार फिर से इसे लेकर सख्ती दिखाई है।

संबंधित खबरें

SARAS पोर्टल पर करें अप्लाई

संबंधित खबरें

सीबीएसई ने अपने परिपत्र में स्कूलों से छात्रों को समायोजित करने के लिए एसएआरएएस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए भी कहा है। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए बोर्ड ने सेक्शन बढ़ोतरी के लिए आवेदन करने की समय सीमा 31 अगस्त तक बढ़ा दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed