CBSE एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया तरीका, किसान आंदोलन के बीच ऐसे पहुंचे सेंटर

CBSE Exam 2024, CBSE Exam Guidelines: सीबीएसई परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है और इसका आयोजन 2 अप्रैल तक किया जाएगा। वहीं, दिल्ली में किसान आंदोलन भी अपने चरम पर है। ऐसे में बोर्ड कंट्रोलर ने किसान आंदोलन के बीच स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का तरीका बताया है।

CBSE Exam 2024, CBSE Exam Guidelines: सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है और इसका आयोजन 2 अप्रैल तक किया जाएगा। वहीं, दिल्ली में किसान आंदोलन भी अपने चरम पर है। आंदोलन के चलते कई जगहों पर सड़के जाम हैं और रूट भी बदल दिए गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि वह ऐसे माहौल में अपने एग्जाम सेंटर तक कैसे पहुंचे। स्टूडेंट्स को देर से पहुंचने पर पेपर छूटने की चिंता भी सता रही है। इसी बीच सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने स्टूडेंट्स को किसान आंदोलन के बीच सेंटर तक पहुंचने का तरीका बताया है।

इन बातों का रखें ध्यान

सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए स्टूडेंट्स घर से निकलने से पहले दो रास्ते देखें। साथ ही मौसम, वातावारण और ट्रैफिक की स्थिति को भी ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली थी। इसमें स्कूल भी उनका साथ दे रहे हैं। बोर्ड ने एग्जाम से काफी पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे और स्टूडेंट्स को सेंटर देखने की भी सलाह दी थी।

मेट्रो सेवा का करें उपयोग

सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। हालांकि, दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते लोग घंटों जाम में फंसे हुए हैं। ऐसे में बोर्ड ने स्टूडेंट्स और अभिभावको के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण यातायात संबंधी समस्याएं होने की संभावना है। इस वजह से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देरी हो सकती है। इसलिए, सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपने घरों से जल्दी निकलें और केंद्र तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें।

End Of Feed