CBSE Credit System: पहली बार स्कूलों में होगा क्रेडिट सिस्टम, 1200 घंटे पढ़ाई पर मिलेंगे इतने अंक

CBSE Credit System: सीबीएसई ने अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में क्रेडिट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है। आइये जानें क्या है क्रेडिट सिस्टम, कब से व कैसे होगा लागू, छात्रों को कैसे व कब से होगा फायदा।

सीबीएसई क्रेडिट सिस्टम

CBSE Credit System in Hindi: नई एजुकेशन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा जगत में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में क्रेडिट सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है। आइये जानें क्या है क्रेडिट सिस्टम, कब से व कैसे होगा लागू, छात्रों को कैसे होगा फायदा।

इसके तहत कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ने वाले हर छात्र को अपनी पढ़ाई पूरी करने व सिलेबस को अच्छे से सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ाने का मौका मिलेगा।

भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया में नई क्रेडिट सिस्टम के तहत कम से कम 1200 घंटे पूरे करने पर छात्रों को 40 क्रेडिट अंक मिलेंगे। इसके तहत सभी विषयों को कवर किया जाएगा। क्रेडिट की जानकारी मार्कशीट में लिखी जाएगी, संभवत: अंक/ग्रेड के सामने क्रेडिट को मेंसन किया जाएगा।

End Of Feed