CBSE, UP और MP बोर्ड की 2023 परीक्षाओं में बदलाव, छात्र जानें जरूरी बातें

Board Exams 2023 Changes: केंद्रीय एजुकेशन बोर्ड सीबीएसई और कई सारे राज्य बोर्ड में आगामी 2023 परीक्षा को लेकर कई परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं और इसके लिए छात्र यहां पर विवरण को चेक कर सकते हैं। जानें इस बार एग्जाम बीते सालों की बोर्ड परीक्षा से कैसे अलग होने वाले हैं।

CBSE, MP और UP बोर्ड परीक्षा 2023

CBSE, MP and UP Board Exams 2023 Changes: आगामी साल में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाने वाली हैं। साल 2023 की परीक्षा के लिए कई बोर्ड की ओर से बदलाव पेश किए गए हैं। स्कूलों को भी कोविड-19 महामारी के दौरान इस्तेमाल किए गए कम किए गए पाठ्यक्रम के बजाय 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा गया है। सीबीएसई से लेकर मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक महामारी के दौर के बाद पहली बार होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा पैटर्न कैसे बदलेगा, यहां जानिए।

संबंधित खबरें

यूपी बोर्ड: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) मार्च के महीने में 10वीं, 12वीं की ऑफलाइन मोड परीक्षा आयोजित करेगी। स्कूलों को जनवरी में प्री-बोर्ड और परीक्षा शुरू होने से पहले सितंबर तक पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम के आधार पर अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करने को कहा गया है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58,78,448 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

संबंधित खबरें

CBSE बोर्ड: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 ने घोषणा की है कि कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा से 45 दिन से एक महीने पहले पूरी डेटशीट जारी कर दी जाएगी। इस साल के लिए, बोर्ड पूर्व-महामारी के समय की तरह ही एक ही अंतिम परीक्षा में फॉर्मेट की ओर वापस जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed